RPSC Teacher Vacancy 2024 राजस्थान में संस्कृत शिक्षा में होगी 3003 पदों पर सीधी भर्ती

RPSC Teacher Vacancy 2024:राजस्थान में लेवल I और लेवल II शिक्षकों के लिए कुल 2,759 पदों पर भर्ती की जाएगी। इसके अलावा 179 तृतीय श्रेणी भौतिकी शिक्षक पदों, 48 तृतीय श्रेणी लाइब्रेरियन पदों और 17 प्रयोगशाला सहायक पदों पर भी भर्ती की जाएंगी। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड को भेजे गए पत्र में यह जानकारी दी गई है।

RPSC Teacher Vacancy 2024

संस्कृत शिक्षा विभाग में लेवल I और लेवल II शिक्षकों के पदों को इस प्रकार पद रखे गए है:

  • अध्यापक लेवल-1 संस्कृत: टीएसपी-187, नॉन टीएसपी-0
  • अध्यापक लेवल-1 सामान्य: टीएसपी-422, नॉन टीएसपी-27
  • अध्यापक लेवल-2 संस्कृत: टीएसपी-319, नॉन टीएसपी-70
  • अध्यापक लेवल-2 हिन्दी: टीएसपी-156, नॉन टीएसपी-18
  • अध्यापक लेवल-2 अंग्रेजी: टीएसपी-202, नॉन टीएसपी-19
  • अध्यापक लेवल-2 सामाजिक विज्ञान: टीएसपी-272, नॉन टीएसपी-24
  • अध्यापक लेवल-2 गणित-विज्ञान: टीएसपी-970, नॉन टीएसपी-73

कैबिनेट बैठक में संस्कृत शिक्षा विभाग में कुछ अहम बदलाव किए गए। शारीरिक शिक्षा अनुदेशक ग्रेड-2 और ग्रेड-3 का पदनाम बदलकर अब वरिष्ठ शारीरिक शिक्षा अध्यापक और शारीरिक शिक्षा अध्यापक किया गया। इसके अलावा संस्कृत शिक्षा विभाग में शारीरिक शिक्षा अध्यापक और तृतीय श्रेणी पुस्तकालयाध्यक्ष की योग्यताएं शिक्षा विभाग के मानकों के अनुरूप कर दी गई हैं।

इन बदलावों से संस्कृत शिक्षा विभाग में शारीरिक एजुकेशन टीचर के 179 पदों और लाइब्रेरियन ग्रेड III के 48 पदों पर भर्ती का रास्ता साफ हो गया है। वहीं लेवल-1 और लेवल-2 के शिक्षक पदों के लिए योग्यता भी प्राथमिक शिक्षा विभाग के मानकों के अनुसार निर्धारित की जाएगी।

Leave a Comment